*ट्रिपल हत्याकांड का खुलासा करने के लिए पुलिस सक्रियता से जुटी*
*बिधूना,औरैया।* 19 जनवरी को एसजीएस इंटर कालेज के प्रबन्धक एवं पूर्व प्रधानाचार्य गंधर्व सिंह यादव व उनकी पत्नी कमला देवी की विद्यालय परिसर में बने आवास की तीसरी मंजिल पर हुई हत्या एंव प्राथमिक विद्यालय के एक निष्प्रयोज्य कक्ष में मृत पाये गये एक तहसील कर्मी के पुत्र शमी की मौत के मामले में घटनाओं का पर्दाफाश किये जाने को लेकर कोतवाली पुलिस जहाँ पूरी सक्रियता के साथ जुटी हुई है। वहीं उच्च अधिकारी भी घटनाओं को लेकर प्रतिदिन की समीक्षा करने में जुटे हैं। गुरुवार को पुलिस महानिरीक्षक प्रशांत कुमार ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एएसपी शिष्यपाल सिंह सीओ महेन्द्र प्रताप सिंह आदि अधिकारियों के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया था|इस अवसर पर उन्होने अतिशीघ्र घटनाओं का अनावरण किये जाने के कडे निर्देश दिये। 19 जनवरी की रात्रि कस्बे के किशोर गंज मोहल्ले में एसजीएस कालेज के प्रबंधक गंधर्व सिंह यादव व उनकी पत्नी कमला देवी की हत्या किये हुऐ शव तीसरी मंजिल पर उनके आवास पर मिले थे जबकि कमरे में सामान बिखरा पडा मिला था। बुधवार करीब दस बजे सुबह जब विद्यालय पहुंचे कार्यवाहक प्रधानाचार्य जितेन्द्र कुमार व कुलदीप जब विधालय के बाहर पहुंचे तो कोई जबाब नहीं मिला जब फोन किया तो फोन भी नहीं उठा। उन्होने घटना की सूचना पुलिस को दी जिस पर पुलिस ने घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को दी, जिसके बाद फोरेंसिक टीम समेत पुलिस के उच्चाधिकारी एसपी अभिषेक वर्मा ,एएसपी शिष्यपाल सिंह ,पुलिस क्षेत्राधिकारी महेन्द्र प्रताप सिंह ,कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण मिश्रा आदि मौके पर पहुंच गये।विद्यालय में लगी एक लोहे की खिड़की में लिखा मिला है कि ‘‘इस स्कूल में जो भी आएगा वो मर जाएगा रात्रि को 12 बजे।‘‘ पुलिस ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया जबकि दिवंगत दम्पत्ति के शव कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेज दिये थे। बुधवार की सांय काल ही प्राथमिक विद्यालय बिधूना के एक निस्प्रयोज्य कक्ष में तीन दिन से गायब तहसील कर्मी चंद्रभान के 28 वर्षीय पुत्र का भी शव पडा मिला था। रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल सिंह ने घटनाओं के खुलासे के लिये अभी तक के प्रयासों के बारे में जानकारी की और कुछ आवश्यक दिशा निर्देश दिये। दिवंगत दम्पति की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण इंसटान्गुलेशन आया है।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know