Top News

भारतीय जीवन बीमा निगम एजेंटों को दिया गया प्रशिक्षण

*भारतीय जीवन बीमा निगम  एजेंटों को दिया गया प्रशिक्षण*       

*औरैया।* बीमा एजेंटों को प्रशिक्षण देते हुए शाखा प्रबंधक रमेश यादव ने बताया बीमा सलाहकार जब भी फील्ड में जाए पूर्णरूपेण तैयारी करके जाए। बीमा तभी सही तरीके से संकलित   करें जा सकते हैं। जब उन्हें संतुष्ट करने की क्षमता हो। जब बीमा लेने वाले को  यह लगे कि अमुक व्यक्ति उनके फायदे के लिए आया है। आज के जमाने में फायदा सभी लोग चाहते हैं। जब उसे यह एहसास हो जाएगा कि यह बीमा सलाहकार मुझे फायदा करवाने के लिए आया है, तो वह तुरंत बीमा की पॉलिसियों को बताने के लिए कहेगा, जो विशेष सटीक बैठेगी,और वह बीमा अवश्य कराएगा। केवल एजेंट संपर्क बनाए रखें, और नए लोगों की सूची बनाएं। सूची बनाकर उनसे भी भेंट करें, पुरानी पॉलिसियों की किस्ते समय से जमा करवाते रहें बीमा कार्यालय के सहायक शाखा प्रबंधक वरुण झा ने बताया एजेंट जब भी क्षेत्र में जाएं तो सभी प्रकार के प्लान के बारे में बताएं। कुछ मार्केटिंग प्लान भी हैं। जिसमें ज्यादा से ज्यादा फायदा बीमा धारक को मिल सकता है। उनमें से खासतौर से एंडोमेंट प्लान तथा एसआईआईपी इसके बाद निवेश प्लान के बारे में विशेष रूप से जानकारी दी। श्री झा ने बताया जो दिखता है वह बिकता है, तो फील्ड में जाने पर जितने भी प्लान हैं उनको समझा कर बताएं सही  तरीके से मोटिवेशन करें, तभी क्षेत्र में काम मिलेगा, काम की कोई कमी नहीं है। केवल कमाने वाले चाहिए, अधिकांश एजेंट इस वजह से फेल हो जाते है कि वह फील्ड में जाना ही पसंद नहीं करते। जब तक मेल मिलाप नहीं बढ़ाएंगे तब तक यह कार्य अधूरा ही रह जाएगा। जितना ही मेल मिलाप बढ़ेगा उतना ही कार्य अच्छा होगा। जिन लोगों का मेल मिलाप अच्छा होता उनका कार्य भी अच्छा होता है। केवल बीमा करवाने वाले व्यक्ति को संतुष्ट कर सके बीमा के संबंध में पूर्ण जानकारी कर क्षेत्र में जाएं सफलता अवश्य मिलेगी। उन्होंने गणतंत्र दिवस पर अच्छा कार्य करने वालों को पुरस्कृत करने के लिए आश्वासन दिया इस अवसर पर पूर्ण रूप से प्रभाकर ओ पी वर्मा पंकज वर्मा डेवलपमेंट ऑफिसर के अलावा बीमा सलाहकार अजय कुमार , शरद कुमार राजेश्वरी , दिनेश मिश्रा , संतोष अग्निहोत्री के अलावा दर्जनों बीमा सलाहकार उपस्थित रहे।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم