Top News

जोनल, सेक्टर और स्टैटिक मजिस्ट्रेटों को दिया गया प्रशिक्षण*

*जोनल, सेक्टर और स्टैटिक मजिस्ट्रेटों को दिया गया प्रशिक्षण* 

*औरैया।* विधानसभा चुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिए तिलक महाविद्यालय औरैया के इंदिरा हॉल में शुक्रवार को प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसमे मास्टर ट्रेनर द्वारा समस्त जोनल, सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेटों को चुनाव से संबंधित समस्त सैद्धांतिक व व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया। शिविर में वर्तमान में प्रयुक्त की जानी वाली एम-3 माडल की ईवीएम के संचालन संबंधित समस्त जानकारी प्रदान की गयी। ईवीएम में प्रदर्शित होने वाले सभी प्रकार के एरर के बारे में विस्तार से बताया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी रेखा एस चौहान ने इस निर्वाचन में पहली बार पीठासीन अधिकारियों के प्रयोग में लाए जाने वाले पांच प्रपत्रों की विस्तृत जानकारी दी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी रेखा एस चौहान ने समस्त जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सुरक्षित मतदान के लिए निर्देशित किया गया। सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों को सभी जानकारी को विधिवत प्राप्त करते हुए ईवीएम के हैंडस आन प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए निर्देश दिया गया। कहा कि मतदान के दिन किसी भी प्रकार की असहज स्थिति न हो। प्रशिक्षण के दौरान परियोजना निदेशक हरेंद्र सिंह, डॉ रवि गुप्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم