*वर्चुअल माध्यम से मनाया गया बालिका दिवस*
*औरैया।* माननीय उत्तर प्रदेश विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन में माननीय जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा के आदेशानुसार 24 जनवरी को श्री दिवाकर कुमार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस को जनपद के भारतीय विद्यालय बालिका इंटर कॉलेज, ऊचा प्राथमिक विद्यालय नल्हूपुर अछल्दा के छात्र-छात्राओं एवं पीएलवी को वर्चुअल प्लेटफॉर्म के माध्यम से जोड़कर मनाया गया। जिसमें सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जानकारी दी गई कि राष्ट्रीय बालिका दिवस का उद्देश्य लड़कियों के सहायता और अलग-अलग तरीके से अवसर प्रदान करना है। हालांकि अभी कई जगह पर लोगों की सोच बहुत छोटी है ऐसे में कई परिवार है जो बेटियों को जन्म नहीं देना चाहते हैं इसलिए उन्हें घर में ही मार देते हैं या फिर उनके पैदा होने के बाद वह खुश नहीं रहते हैं। इसलिए ऐसे लोगों की मानसिकता को बदलने की जरूरत है। बालिकाओं को समान शिक्षा का अधिकार, समानता का अधिकार है तथा बालिकाओं सशक्त बनाना है। स्थाई लोक अदालत की सदस्य विनीता पांडे द्वारा जानकारी दी गई कि समाज में लड़कियों के सामने आने वाली असमानताओं के बारे में लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जाए। जिससे की बालिकाएं देश के योगदान में अपना सहयोग दे सकें। उक्त वर्चुअल प्रोग्राम में श्री दिवाकर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, स्थाई लोक अदालत की सदस्य विनीता पांडे, कार्यालय प्रभारी दिलीप कुमार तथा योगेश चन्द्र एवं भारतीय विद्यालय इंटर कॉलेज एवं ऊंचा प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know