Top News

आजादी के अमृत महोत्सव पर काव्य धारा का आयोजन हुआ

*आजादी के अमृत महोत्सव पर काव्य धारा  का आयोजन हुआ*

*दिबियापुर,औरैया।*  नगर के कमला लाज में सक्षम औरैया और राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ औरैया के संयुक्त तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव पर काव्य धारा  का आयोजन किया गया। जिसमें दूर-दराज से आए कवियों ने अपनी कविताओं के माध्यम से लोगों की जमकर तालियां बटोरी। कविता सुनने के लिए देर  तक श्रोता बैठे नजर आए। कविता पाठ करने आए कवि की कविताओं में  दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।
      काव्यधारा  की शुरूआत कवयित्री रश्मि मनोज ने मां शारदे की वंदना सुनाकर की। औरैया रत्न से सम्मानित राष्ट्रीय कवि अजय अंजाम ने सो रहे जो सिंह मैं उनको जगाना चाहता हूं, देश की मिट्टी के मैं कुछ गीत गाना चाहता हूं ,रचना से शुरुआत की, उनकी रचना पक्ष या विपक्ष की कक्षा नहीं है मंच,सत्य के समक्ष शीश मिलकर झुकायेंगे,,को भी सराहा गया। चेतक घोड़े की उनकी कविता,बस एक प्रार्थना है स्वामी,शत्रु का सिद्ध षडयंत्र न हो, जब तक चेतक की याद रहे, मेवाड़ मेरा परतंत्र न होपर लोगों की आंखों से आंसू छलक आये और पूरे सदन ने खड़े होकर तालियां बजाई। इससे पूर्व कवि पंवन द्विवेदी ने कहा कि  मोदी योगी ने चोट , दिवाले लगी उगलने नोट व कवि उमेश द्विवेदी ने अंध भक्त और चमचों में अंतर न समझ में आता है। कवि शिव भगवान मिश्रा ने लुटा दिया सर्वस्व देश पर लेकिन चाहा नहीं कफन। गेल से आए आलोकेश्चर चब डाल ने पढा मर्यादा थे मनिमनको पर लिखा तुम्हारा नाम व कवियित्री रश्मि मनोज ने मानस पटल पर बैठ मां मुझको विमलमती  दान दो मां शारदे वरदान दो सुनाकर उपस्थित श्रोताओं की आत्माओं को झकझोर कर रख दिया। इस मौके पर हास्य कवि विनोद तिवारी  ने कई हास्य कविताएं सुनाकर कवि कैलाश पर्वत ने  सभी को लोटपोट कर दिया। इससे पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे,श्रीकांत पाठक,समाज सेवी रामकुमार अवस्थी रहे।विशिष्ट अतिथि औरैया रत्न राघव मिश्रा,मुनीश त्रिपाठी, कवि अजय अंजाम,भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मोनू सेंगर ,विशेष आमंत्रित अतिथि शैक्षिक महासंघ प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीराम शुक्ला व सक्षम प्रांत सह सचिव सचिन पांडेय ने दीप प्रजवल्लन कर शुरुआत की।कार्यक्रम का संचालन कवि प्रशांत अवस्थी ने किया व अध्यक्षता श्रीकांत पाठक ने की।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने