Top News

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत लगाई मैराथन दौड़

*मतदाता जागरूकता अभियान के तहत लगाई मैराथन दौड़*

 *एनसीसी व स्काउट गाइड के बच्चों ने मतदाताओं को किया जागरूक* 

*बिधूना,औरैया।* 12 वें मतदाता जागरूकता दिवस पर मंगलवार को कस्बा के श्री गजेन्द्र सिंह पब्लिक इंटर कालेज के एनसीसी व स्काउट गाइड के बच्चों ने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर नारेबाजी करते हुए पहले विद्यालय से भगत सिंह चौराहे तक रैली निकाली। उसके बाद वहां से रामलीला मैदान तक मैराथन दौड़ लगाई। रैली को अपर जिलाधिकारी/अपर जिला निर्वाचन अधिकारी रेखा एस चौहान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।  
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि यह जागरूकता रैली इसलिए निकाली जा रही है, ताकि आगामी 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा निर्वाचन में सभी लोग अवश्यक रूप से मतदान करें। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदान एक स्वस्थ व मजबूत आधार है, यह हमारा अधिकार भी है और कर्तव्य भी। इसलिए आगामी चुनावों में सशक्त लोकतंत्र व राष्ट्र की बेहतरी के लिए शत प्रतिशत मतदान का संकल्प लें।
बच्चों को ट्रैक सूट बांटे गये।  
इस मौके पर रैली में भाग लेने वाले करीब एक सैकड़ा बच्चों को मतदाता जागरूकता अभियान लिखे हुए ट्रैक सूट भी वितरित किए गये। जिन्हें पहनकर वह हाथों में "हम सब ने यह ढ़ाना है, वोट डालकर आना है" " जायें वोट डालने जायें, अपने वोट काम लायें" " भावी पीढ़ी की मुस्कान, शत् प्रतिशत निर्भय मतदान" आदि स्लोगनों से लिखी तख्तियां लेकर रैली व दौड़ में शामिल हुए। उसके बाद सभी बच्चे औरैया में होने वाले कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बस में बैठकर रवाना हो गए। इस मौके पर उपजिलाधिकारी लवगीत कौर, प्रतिमा लक्ष्मी, एनसीसी अधिकारी गौरव कुमार गुप्ता, स्काउट गाइड के इंचार्ज हरी सिंह सेंगर समेत तहसील के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने