*ब्रेकिंग् न्यूज:-औरैया*
*घर में शॉट सर्किट से लगी आग लाखों का सामान जलकर राख*
जनपद/विकास खण्ड औरैया के बबाईन चौकी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अनुरुध्द नगर में शॉट सर्किट होने से लगभग रात 1:00 बजे लगी एक गरीब के घर मे लगी आग, आग लगने से गांव में मचा हड़कम्प । शोर गोल सुनकर वहां की प्रधान अर्चना देवी, उनके पति दीप चंद्र और गाँव के लोगो ने मौके पर पहुँच कर आग पर काबू कर लिया। और आग को बुझाया गया, आग लगने से छप्पर, कपड़े, जूते, चप्पल, रजाई , चारपाई, सौर्य ऊर्जा समेत हजारो का नुकसान हो गया। अब देखना यह है, कि अनुरुध्द नगर निवासिनी उर्मिला देवी(उम्र करीब50 वर्ष) पत्नी स्व0 सुदामा को प्रशासन के द्वारा क्या मुआबजा मिलता है। उर्मिला देवी के घर मे कोई कमाने वाला नही है। कोई आय का साधन नही है। उर्मिला देवी को एक बेटी की शादी भी करनी है। उर्मिला देवी ने बताया कि लेखपाल ने कुछ मुआवजा दिलवाने की बात कही है। जो घर का सर्वे करके गए हैं।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know