Top News

बटन दबाते ही पता चल जाएगा अब उम्मीदवार की पृष्ठभूमि, अपराधिक रिकार्ड-जानिए कैसे

बटन दबाते ही पता चल जाएगा अब उम्मीदवार की पृष्ठभूमि, अपराधिक रिकार्ड-जानिए कैसे

उत्तरप्रदेश न्यूज़ 21 संवाददाता औरैया।

अब चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की पृष्ठभूमि और आपराधिक रिकार्ड एक बटन दबाते ही पता चलेगा तथा इसके लिये निर्वाचन आयोग ने ‘नो योर कैंडीडेट‘ ऐप लांच की है। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर और एपल ऐप स्टोर से डाउनलोड की जा सकती है और इसका लिंक आयोग की वैबसाईट पर भी उपलब्ध है।

आयोग ने एक और ऐप ‘सुविधा एप भी लांच की है जो उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों के लिए बैठकें और रैलियों के लिए मंजूरी हेतु एकल खिड़की प्रदान करती है। एक अन्य महत्वपूर्ण एप ‘सीविजिल है जो आदर्श चुनाव आचार संहिता/ख़र्च सीमा के उल्लंघन, सबूत-आधारित विवरण और संबंधित स्थान के डाटा समेत लाइव फोटो /वीडियो प्रदान करती है। कोई भी नागरिक इस ऐप पर शिकायत दर्ज करा सकता है। ‘वोटर हेल्पलाइन नाम की एक अन्य नई ऐप भी लांच की गई है जो मतदाताओं को मतदाता सूची में अपने नाम ढूंढने, ऑनलाइन फार्म जमा कराने, आवेदन की स्थिति का पता लगाने, शिकायतें दायर करने और दर्ज कराई शिकायतों के जवाब मोबाइल एप पर प्राप्त करने के साथ-साथ बूथ स्तर अफसरों, मतदाता रजिस्ट्रेशन अफसरों और ज़िला निर्वाचन अफसरों के संपर्क विवरणों को जानने की सुविधा प्रदान करती है।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم