Top News

चोरों ने दुकान व मकान में किया चोरी का प्रयास

*चोरों ने दुकान व मकान में किया चोरी का प्रयास*

*व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए पुलिस गश्त बढ़ाने की उठाई मांग*

*औरैया।* शहर के मोहल्ला गोविंद नगर में बुधवार की रात चोरों ने एक दुकान व मकान में चोरी का प्रयास किया। जिस पर गुरुवार को व्यापारियों एवं मोहाल वासियों ने विरोध प्रदर्शित किया है। इसके साथ ही पुलिस गश्त नहीं होने के चलते अराजक तत्वों के एकत्र होने के चलते घटनाएं घटित होने की संभावना बनी रहने की आशंका व्यक्त की है। मोहाल वासियों एवं व्यापारियों ने पुलिस गश्त बढ़ाऐ जाने की मांग उठाई है।
         बुधवार की रात्रि औरैया शहर के गोविंद नगर मोहल्ले में श्री गोविंद द्वार के पास स्थित डॉक्टर प्रजापति की दुकान व मंगल सिंह वर्मा के मकान का अज्ञात चोरों के द्वारा ताला तोड़कर चोरी करने का असफल प्रयास किया गया। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल मिश्रा गुट के नगर कोषाध्यक्ष अजय अग्निहोत्री ने बताया की पुलिस की गश्त न होने के कारण अंधेरा होने के बाद गोविंद नगर मोहल्ले में अराजक तत्वो का जमावड़ा होने लगता है। जिससे मोहल्लेवासी खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं। इसी  क्रम में बुधवार की रात चोरों के द्वारा डॉक्टर प्रजापति की दुकान और मंगल सिंह वर्मा की मकान का ताला तोड़कर चोरी करने का असफल प्रयास किया गया। मोहल्ले वासियों ने और व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने पुलिस के विरोध में आक्रोश जताया,और कहां की पुलिस की गश्त न होने के कारण मोहल्ले में अक्सर वारदात की संभावना  बनी रहती है, अतः पुलिस मोहल्ले में अपनी गश्त तेज करें, जिससे कि मोहल्ले वासी स्वयं को सुरक्षित महसूस कर सकें। इस मौके पर जिला अध्यक्ष व्यापार मंडल मिश्रा गुट राजेश बाजपेयी (बबलू)नगर अध्यक्ष अमर बिश्नोई , युवा जिला मीडिया प्रभारी मयंक शुक्ला सहित तमाम व्यापारी नेता और मोहल्ले वासी उपस्थित रहे।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने