Top News

मतदाता दिवस पर युवाओं ने ली मतदान करने की शपथ

*मतदाता दिवस पर युवाओं ने ली मतदान करने की शपथ*

*फफूंद,औरैया।* मंगलवार को मतदाता दिवस पर अपने मतदाता बूथ स्थल पर पहुंच युवा मतदाताओं ने मताधिकार के प्रति जागरूक होकर निर्भीक व शांतिपूर्ण मतदान करने का संकल्प लिया।
मंगलवार को नगर के राधा बल्लभ इण्टर कालेज मतदान केंद्र पर मतदान दिवस के अवसर पर  नगर के युवा मतदाताओं ने पहुंचकर भारत के नागरिक होने के नाते लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ ली कि हम लोग अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादाओं को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण गरिमा को रखते हुते निर्भीक होकर धर्म, जाति समुदाय तथा भाषा से ऊपर उठकर किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों अपने मताधिकार का निर्भीक होकर प्रयोग करेंगे। इस दौरान बीएलओ चंद्र शेखर पाल, दीपांशु चौबे के अलावा अध्यापक अखिलेश कटियार व युवा मतदाता मुशीर कुरैशी , फुरकान कुरैशी, अनस राईन , अब्दुल वाहिद , कामरान ,  तालिब, आसिफ राईन , फ़ैज़  आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने