*एनएच 19 भीकेपुर अजीतमल जिला औरैया पुल के नीचे दिनदहाड़े हुई एक वृद्ध से ₹80000 की लूट*
*अजीतमल,औरैया।* दशरथ सिंह पुत्र सोनेलाल जगदीशपुर निवासी 80 हजार रुपए लेकर अपनी बहन को औरैया किसी जरूर काम के लिए पैसे देने जा रहा था। उसके साथ में उसका लड़का भी था, जो उसको पुल के नीचे उतारकर पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाने चला गया, और वह धीरे-धीरे आगे चलते रहे दो काली पल्सर सवार लड़कों ने वृद्ध को पकड़ लिया, और रुपए छीन लिए। रुपए छीनते ही पीड़ित सदमे हो गया, और भारी पुलिस बल भी वहां आ गया, और पुलिस ने पीड़ित की शिकायत दर्ज कर घर पर भेज दिया, और सर्च अभियान जारी है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know