Top News

रिस्ते की दादी ने 14 माह के बच्चे का किया अपहरण

*रिस्ते की दादी ने 14 माह के बच्चे का किया अपहरण*

*पुलिस ने सर्विलांस की मदद से बच्चे को सकुशल किया बरामद*

*फफूंद,औरैया।* कस्बा के एक मोहल्ला में घर के बहार खेल रहे 14 माह के बच्चे को एक महिला सहित दो लोगो ने चोरी करके भाग गये। बच्चे के पिता के पास फोन करके दो लाख रुपये फिरोती भी मांग रहे थे। पिता की सूचना पर पहुची पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद किया तथा एक महिला को गिरफ्तार किया है जब की दो लोग भागने में सफल रहे।
    कस्बा के मोहल्ला बाबा का पुरवा निवासी मोहन कुमार पुत्र अखिलेश कुमार ने थाने में लिखाई रिपोर्ट में कहा है कि सोमवार की देर शाम को उसका 14 वर्षीय पुत्र शिव घर के बहार बच्चों के साथ चबूतरे पर खेल रहा था। तभी पीडित की मौसी बेबी पत्नी स्व0 मुन्ना लाल व उनके दो पुत्र शिवम व अभिषेक आये, और उसके पुत्र को चोरी करके भाग गये। उसने जब तलाश किया, तो उक्त लोगो का पता चला। जिस पर उसने रात्रि में फोन किया, तो उसकी मौसी ने उससे बच्चा न होने की बात कही। जब उसने बहुत कहा, तो मौसी ने बच्चे के बदले दो लाख रुपये फिरौती की मांग की, और नही देने पर बच्चे को जान से मारने की धमकी दी। पिता ने तत्काल थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना पुलिस सक्रिय हो गई। जिस मोबाइल नम्बर से फिरौती के लिए कॉल आई थी। उस नम्बर को तत्काल पुलिस ने सर्विलांस पर लगा दिया। सर्विलांस पर नम्बर लगते ही मोबाइल की लोकेशन का पता चला। तभी फफूंद थानाध्यक्ष जितेंद्र सिह ने अपने हमराही फोर्स के साथ जुआ के पुल के पास बने मन्दिर को घेर लिया,और मन्दिर के पीछे से एक महिला को बच्चे के साथ गिरफ्तार कर लिया। जबकी उसके दो पुत्र भागने में सफल रहे। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। तथा बच्चे की डाक्टरी करवाकर माता- पिता के सुपुर्द कर दिया। माँ- पिता को बच्चा मिलने पर चहरे पर खुशी आ गई।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने