Top News

ब्लांक बिधूना क्षेत्र के गांव डहरियापुर में ग्रामीणों ने अपने अपने खेतों में गौवंशो द्वारा हो रहे

बिधूना औरैया। ब्लांक बिधूना क्षेत्र के गांव डहरियापुर में ग्रामीणों ने अपने अपने खेतों में गौवंशो द्वारा हो रहे नुकसान को देखते हुए। ग्रामीणों ने गुरूवार को प्राथमिक विद्यालय के गेट का ताला तोड़कर गौवंशो को खदेड़कर विद्यालय में बंद कर दिया। ग्रामीणों ने गौवंशो से खेतों पर घालय कर देने पर ग्रामीणों ने यह कदम उठाया। ग्रामीणों ने बताया कि गौवंशो के लिए व्यवस्था नही हुई तो विद्यालय में बंद रहेगें। सूचना मिलते ही प्रधान नीलम कठेरिया अन्य लोग पहुंचें।
     गुरूवार को गांव डहरियापुर के ग्रामीण मोहर सिंह,रामवीर सिंह लालमन,प्रभुदयाल आदि के साथ ग्रामीणों ने गौवंशो द्वारा खेतों में भारी नुकसान कर देने पर ग्रामीणों द्वारा तहसील प्रशासन से गौवंशों को पकड़वाकर गौशालाओं में रखने की मांग कई बार की। लेकिन प्रशासन द्वारा कोई सुनवाई न होने पर ग्रामीणों ने खेतोें में नुकसान देखते हुयें गुरूवार को गांव में बने प्राथमिक विद्यालय में गेट को ताला तोेड़कर खेतों व गांव में नुकसान कर रहे सैकडों गौवंशों को खदेडकर विद्यालय में बंद कर दिया।ग्रामीणों ने एकरायहोकर यह भी बताया कि कई गौवंश हिसंक है। जिससे ग्रामीणों को हमला करके घायल भी कर चुकें है। गुरूवार को विद्यालय पहुंचे स्टाप व प्रधानाध्यापका ने विद्यालय के अन्दर गौवंशों के अन्दर बंद देख स्कूल नही खोला। स्कूली बच्चें अपने अपने घर भेंज दिए। प्रधानाध्यापका सरोज कुमारी ने बताया कि सुबह विद्यालय खोलने के टाइम स्टाप के साथ आये तो देखा कि विद्यालय के अन्दर गौवंश बंद है। ग्रामीण गेट पर लाठी ड़डे लेकर खडें है।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने