बिधूना औरैया। नगर में जड़ी बूटी बेचने वाला दुकानदार चार दिनों से पुत्री की खोज के लिए दर दर भटक रहा,
पीड़ित पिता कई दिनो से पुत्री खोजने की लगा रहा पुलिस से गुहार लेकिन पुलिस ने नही की कोई सुनवाई। पीडित की सुने जुवानी।
शानिवार को नगर में गली गली जड़ी बूटी की दवाईयों को बेचने वाला कन्नौज जनपद थाना क्षेत्र गगुवा निवासी कंपट सिंह ने बताया कि मेरी पुत्री 2 नबंवर से बिधूना में एक व्यक्ति ले गया। जिसकी शिकायती चार दिन से पुलिस से कर रहा हूॅं लेकिन पुलिस कोई सुनवाई नही कर रही है। और कोतवाली से भगा देती।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know