गैर जमानती अपराध का क्षेत्राधिकार बढ़ाने की मांग
बिधूना। संवाददाता
सिविल जज जूनियर डिवीजन न्यायालय में गैर जमानती अपराधों का क्षेत्राधिकार बढ़ाए जाने की मांग को लेकर अधिवक्ता काफी समय से प्रयास कर रहे थे। किंतु उनकी मांग पूरी न होने पर सिविल बार एसोसिएशन बिधूना के अध्यक्ष उपेंद्र तिवारी, महामंत्री जितेंद्र कुमार सिंह राठौर के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने जल्द क्षेत्राधिकार बढ़ाए जाने की मांग को लेकर उच्च न्यायालय प्रयागराज को संबोधित एक ज्ञापन सिविल जज जूनियर डिवीजन बिधूना को सौंपा। अधिवक्ता शुक्रवार को चौथे दिन भी न्यायिक कार्य से विरत रहे जिसके चलते वादकारियों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ी। इस मौके पर सतीश चंद्र सक्सेना, कुलश्रेष्ठ द्विवेदी, अशोक सेंगर, विजय कुमार श्रीवास्तव, दिनेश प्रताप सिंह यादव, वीरेंद्र कुमार, अरुण कुमार सिंह भदौरिया, कुलदीप शर्मा, देवेंद्र सिंह, सनोज यादव, अवनीन्द्र, कौशिक, श्याम दुबे, राहेश श्रीवास्तव, प्रशांत सेंगर आदि अधिवक्ता प्रमुख रूप से मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know