*अजीतमल पुलिस को मिली बड़ी सफलता*
*12 घंटे के अंदर चोरी गई पिकअप और सामान सहित आरोपी गिरफ्तार*
*अजीतमल,औरैया।* कोतवाली पुलिस ने चोरी गई पिकअप लोडर, मोबाइल और नगदी सहित आरोपी को 12 घंटे में गिरफ्तार कर उपलब्धि हासिल की है । पकड़े गए आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।
बता दें बीते सोमवार को मुरादगंज कस्बा निवासी धर्मेंद्र कुमार का पिकअप लोडर, कस्बा स्थित उनकी दुकान के सामने खड़ा था। अज्ञात चोर ने दुकान का ताला तोड़कर उसमें रखे दो मोबाइल, व 2 हज़ार 2 सौ रुपये पार कर दिए थे। चोरी करने के बाद, चोर ,उन्हीं की खड़ी पिकअप को चोरी कर भाग गया था। धर्मेन्द्र की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया था। पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार,कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रामसहाय सिंह के निर्देशन में उपनिरीक्षक सुरजीत सिंह व उपनिरीक्षक शशिधर त्रिपाठी की गठित टीम ने सुरागकशी करना शुरू किया। चोरी गए मोबाइलों से सर्विलांस की मदद के आधार पर दौड़ना शुरू किया। क्षेत्र के लालपुर ओवरब्रिज के नीचे पिकअप की घेराबंदी कर ली। पिकअप, मोबाइल व नगदी बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि लालपुर ओवरब्रिज के नीचे चोरी की गई पिकअप लोडर की घेराबंदी की गई। आरोपी औरैया जनपद के थाना कोतवाली सदर अंतर्गत बाकरपुर भौरा गांव निवासी उदय प्रताप सिंह पुत्र लोकेंद्र को गिरफ्तार कर चोरी की पिकअप लोडर,दो मोबाइल व चोरी किये रुपयों में से एक हज़ार पांच सौ रुपये भी उससे बरामद किए गए हैं। वह चोरी कर पिकअप को कहीं बेचने की फिराक में जा रहा था। आरोपी उदय प्रताप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know