Top News

यूपी के औरैया में भीषण सड़क हादसा: फौजियों के खाफिले से ट्रक टकराया, मेजर समेत चार जवान घायल

यूपी के औरैया में भीषण सड़क हादसा: फौजियों के खाफिले से ट्रक टकराया, मेजर समेत चार जवान घायल

सार

उत्तर प्रदेश के औरैया में शुक्रवार दोपहर सेना के काफिले में जा रही एक जीप में ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में मेजर सहित चार जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को औरैया जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सेना के काफिले के वाहन से ट्रक की टक्कर
सेना के काफिले के वाहन से ट्रक की टक्कर - फोटो : 

औरैया के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के मुरादगंज हाइवे पर लद्दाख से इलाहाबाद जा रहे फौजियों की एक गाड़ी में तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे 4आरटी बटालियन काफिले में चल रहा ट्रक अनियंत्रित होकर मेजर की गाड़ी से जा टकराया।
हादसे में मेेजर निखिल शर्मा, चालक रामू कुशवाहा, हवलदार विजय कुमार, हलवदार संतोष राय गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद फौजियों में अफरातफरी मच गई।

आननफानन पुलिस को सूचना देकर घायलों को जिला अस्पताल औरैया में भर्ती कराया गया है। जहां पर सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है। पुलिस हादसे की वजह और टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगाने में जुटी है।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने