Top News

चचेरा बहनोई बनकर कर खाता से उड़ाये 40 हजार नकदी

चचेरा बहनोई बनकर कर खाता से उड़ाये 40 हजार नकदी* 

*बिधूना,औरैया।*  खबर हो औरैया जनपद थाना बिधूना क्षेत्र के ग्राम रठगांव से है  जहां के एक व्यक्ति  से उसका चचेरा बहनोई बनकर एक जालसाज ने उसके खाते से 40 हजार 400 रुपए फोन पे माध्यम से पार कर दिए। पीड़ित ने घटना की लिखित तहरीर कोतवाली पुलिस को दी है|कोतवाली पुलिस ने मामले की जाँच कर आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रठगांव निवासी विमल कुमार पुत्र रामरतन ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसका वह पिछले 3 माह से मैंगलुरु जिला उड़पी कर्नाटक में काम कर रहा था। 13 नवंबर को शाम करीब 5 बजे वह घर वापस आया। तभी देर रात उसके मोबाइल पर एक व्यक्ति ने फोन किया। परिचय पूछने पर उसने उसे चचेरा बहनोई बताया , और कहा कि एक व्यक्ति के पास उसके रुपए हैं जो देने नहीं आ रहा है। आज किसी तरह वह ऑनलाइन पेमेंट करने को तैयार हो गया है, लेकिन  मैं किसी प्रकार की यूपीआई नहीं चलाता हूँ। इस लिए तुम अपने फोन पे के माध्यम से अपने खाते में रुपए रिसीव कर लो।  उसकी बातों पर विश्वास कर उसने फोन पे नंबर एटीएम से संबंधित सभी जानकारियां दे दी।जिसके बाद फोन पर पर कई नंबरों से पेमेंट रिक्वेस्ट आती गई। उसे अधिक जानकारी ना होने के कारण वह उसे एक्सेप्ट करता गया। जिसके बाद उसके खाते से क्रमशः 20 हजार 10 हजार , 5 हजार , 4 हजार ,900,500 कुल 40 हजार 400 फोन पे के माध्यम से निकाल लिए गये।जब उसने अपने खाते का बैलेंस चेक किया तो उसके खाते में सिर्फ 144  रुपए बचे।  जब उसने उसी नंबर पर पुनःफोन किया तो उस व्यक्ति ने फोन रिसीव नहीं किया। कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

रिपोर्ट-बल्लू शर्मा

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने