जिले मे आये नये पुलिस अधीक्षक ने बिधूना कोतवाली का किया आचौक निरीक्षण!
बिधूना(औरैया)- औरैया जिले मे आये नये युवा तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के द्वारा आज दिनांक- 07.10.2021 को बिधूना कोतवाली का औचक निरीक्षण किया गया! जिसमें थाना प्रभारी कार्यालय, थाना कार्यालय,सीसीटीएनएस कक्ष, महिला हेल्प डेस्क,महिला पुलिस चौकी, पुलिस अधिकारी/कर्मचारी आवास, भोजनालय सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं का निरीक्षण किया तथा थाना परिसर में खड़े वाहनों के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये! पुलिसअधीक्षक ने नगर भ्रमण कर कस्बे की जानता को भयमुक्त रहने का एहसास दिलाया और कस्बे के लोगो से वार्तालाप कर उन्हे सुरक्षा का भरोसा दिलाया अधीक्षक ने कड़े शब्दो मे कहा की जनपद में अब गुंडों और अपराधियों की खैर नही! यदि जनपद मे रहना है तो शांति के साथ रहे !किसी प्रकार की उद्दंडता करने पर कानूनी कार्यवाही निश्चित रूप से की जायेगी चाहे वह कोई हो ! वहीं मौक़े पर आई शिकयत का निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस मौक़े पर पुलिस अधीक्षक के साथ सी ओ मुकेश प्रताप सिंह कोतवाली प्रभारी शशि भूषण मिश्र कस्वा इंचार्ज देशराज व समस्त आरक्षी मौजूद रहे!
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know