Top News

शिवपाल का अखिलेश पर बड़ा हमला- मैंने पांडवों की तरह सम्मान मांगा था, अब कौरवों से युद्ध होगा

*शिवपाल का अखिलेश पर बड़ा हमला- मैंने पांडवों की तरह सम्मान मांगा था, अब कौरवों से युद्ध होगा*

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव  से पहले शिवपाल यादव और अखिलेश यादव की आपसी कलह फिर से सामने आई है. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने इस बार अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला बोला है. एक कार्यक्रम में पहुंचे शिवपाल ने कहा कि मैंने भी पांडवों की तरह सम्मान मांगा था, लेकिन अब कौरवों से युद्ध होगा.

इटावा में एक शोरूम का उद्घाटन करने पहुंचे शिवपाल ने कहा, अब तो युद्ध ही होना है क्योंकि द्रोणाचार्य और भीष्म को कोई नहीं मार सकता था. पांडवों ने तो 5 गांव मांगे थे और पूरा राज्य कौरवों के लिए छोड़ दिया था. उसी तरह मैंने भी अपने साथियों के लिए सम्मान मांगा था लेकिन अब मैं इंतजार करते-करते थक गया हूं. आज भी मैंने फोन किया था. मैसेज किया था. बात कर लो बात करना जरूरी है. भाजपा को हटाना भी जरूरी है लेकिन अभी तक कोई बात नहीं हुई.

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने