*बिग ब्रेकिंग न्यूज तेजपुर कानपुर देहात उ०प्र०
*बारिश के दौरान कड़क आकाशीय बिजली गिरने से नाबालिग लड़की की हुई दर्दनाक मौत*
उत्तर प्रदेश के जिला कानपुर देहात थाना मंगलपुर क्षेत्र के अन्तर्गत पोस्ट पिलख के ग्राम तेजपुर में खेतों में चरा रही बकरियाँ नाबालिग लड़की सुंदरी देवी पुत्री मलखान सिंह निवासी तेजपुर पिलख मंगलपुर कानपुर देहात उ०प्र०| उम्र लगभग 16 वर्ष की लड़की तेज धूप के कारण एक आम के पेड़ की छाँव के नीचे बैठी थी कि तभी अचानक बारिश होने लगी| और बारिश के दौरान बादल भी गरजने लगे| तभी अचानक आकाशीय बिजली नाबालिग सुंदरी देवी के ऊपर गिर पड़ी| जिससे मौके पर दो बकरियों व नाबालिग सुंदरी देवी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई| लड़की की चीख-पुकार सुनकर पूरे तेजपुर गाँव के ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई| ग्राम तेजपुर के प्रधान प्रतिनिधि गिरीश सिंह ने लेखपाल व कंचौसी चौकी में तत्काल सूचना दी| लेकिन घटना के तीन घंटे के बाद पहुँचें लेखपाल व पुलिस ने पहुँच कर भीड़ को हटाने लगे और जाँच शुरू कर दी| तेजपुर क्षेत्र लेखपाल ऋषभ शुक्ला ने बताया कि देर से सूचना मिलने की वजह से नाबालिग लड़की के मृतक शव का पोस्टमार्टम कल होगा| और बताया की मौके पर एस. डी. एम. कानपुर देहात पहुँच कर जाँच के लिए आयेंगे| लेखपाल, पुलिस व प्रशासन की ढिलाई व लापरवाही को देखकर ग्रामीण में आक्रोश नजर दिखाई दे रहा है| और ग्रामीण ने कहा है कि जब तक प्रशासन जाँच करके उचित कार्यवाही नहीं करेगी तब तक भीड़ व मृतक लड़की का शव व दो बकरियों की लास घटना स्थल से कही नहीं जाएगी| कंचौसी चौकी इंचार्ज राजेन्द्र सिंह ने बताया कि घटना की जाँच शुरू कर दी गई है और जाँच के बाद प्रशासन द्वारा उचित कार्यवाही की जाएगी|
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know