दिबियापुर की सड़कों पर डम्प मौरंग गिट्टी बनी काल हादसे में हो चुकी पूर्व में मौतें
आपको बताते चले क़ि दिबियापुर में सड़क किनारे कुकुरमुत्ते की तरह बिल्डिंग मटेरीयल की दुकाने पैर पसार रही है और उनके द्वारा सड़कों को जैसे ख़रीद लिया गया हो हम यू ही नही कह रहे क्यूँकि दिबियापुर थाना क्षेत्र में पूर्व में कई लोग इस गंदे व्यापार के चलते काल के गाल में समा गए परंतु आज तक तस्वीरें जस की तस ही बनी हुई है और सड़कों पे शान से गिट्टी मौरंग डम्प कर पुलिस और प्रशासन को खुली चुनोती देते है कि दुनिया बदल जाएगी हम नही बदलेंगे
ख़ैर किसी बड़े हादसे के इंतज़ार में है जिला प्रशासन तभी शायद ज़िम्मेदार नींद से जागेंगे और सुध लेंगे
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know