उत्तर प्रदेश न्यूज21
कन्नौज। एक शातिर श्रम विभाग का सफाई कर्मचारी बनकर बैंक से लोन लेने पहुंच गया। बैंक अफसर की ओर से दस्तावेजों के मिलान के लिए विभाग में भेजे गए पत्र से मामले का खुलासा हुआ। अपर श्रमायुक्त एसपी शुक्ला ने काकादेव थाने में तहरीर दी है।उन्होंने बताया कि एसबीआई की नादरी बाजार शाखा प्रबंधक की ओर से 31 मई को पत्र भेजा गया था। इसमें बताया था कि कन्नौज के ग्राम गंगागंज गुरैली, पोस्ट भैंसियापुर के रहने वाले अजय पाल ने खुद को अपर श्रमायुक्त कार्यालय का स्वच्छकार बताया है।
साथ ही आधार कार्ड, नियुक्ति पत्र, आईडी, सैलरी स्लिप, पैन कार्ड देकर पर्सलन लोन का आवेदन किया है। जांच के बाद शाखा प्रबंधक को बताया गया कि इस नाम का कोई व्यक्ति उनके यहां नहीं है।
साथ ही आधार कार्ड, नियुक्ति पत्र, आईडी, सैलरी स्लिप, पैन कार्ड देकर पर्सलन लोन का आवेदन किया है। जांच के बाद शाखा प्रबंधक को बताया गया कि इस नाम का कोई व्यक्ति उनके यहां नहीं है।
सभी दस्तावेज फर्जी हैं। उन्होंने बताया कि सभी दस्तावेज पुलिस को मुहैया करा दिए गए हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know