Top News

बाजार अनलॉक होते ही पटरी पर आया जनजीवन,लोगो मे खुशी का माहौल

उत्तर प्रदेश न्यूज21
औरैया : कोरोना की दूसरी तीव्र लहर को लेकर आंशिक क‌र्फ्यू के चलते करीब एक माह बाद शहर और देहात के बाजार अनलॉक हुए तो दूसरे दिन जनजीवन पटरी पर आते हुए दिखाई पड़ा। बाजारों में ग्राहकों भी भीड़ से चहल-पहल तो हुई, साथ ही मुरझाए हुए दुकानदारों और हथठेलों वालों के चेहरों पर भी मुस्कान आ गई। अधिकतर लोग कोविड नियमों को पालन करते हुए नजर आए लेकिन नगर पंचायत दिबियापुर की अनदेखी से सड़कों तक अतिक्रमण को लेकर बदहाली भी देखने को मिली। हालांकि पुलिस भ्रमण करके आम जनमानस को जीवन के प्रति सुरक्षा बरतने को चेहरे पर मास्क और दो गज की शारीरिक दूरी के लिए अनवरत प्रेरित कर रही है। जो कहने के बावजूद नियमों का पालन नहीं कर रहे उनके चालान भी किए जा रहे हैं।

सुबह सात से शाम सात बजे तक खुले बाजार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम व एस एस पी शिष्यपाल सिंह द्वारा लगातार नगर की सड़कों पर निकलकर अनलॉक प्रक्रिया का जायजा लिया गया। इस दौरान सभी को हिदायत दी कि सोमवार से शुक्रवार तक सुबह सात से शाम सात बजे तक ही दुकानें इत्यादि खोलें और इसी अवधि में अपने जरूरी काम समाप्त कर लें। अनावश्यक रूप से कोई भी बाहर न घूमें। इसी के साथ लॉकडाउन में जनता द्वारा दिए गए सहयोग की भी सराहना की। सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि क्षेत्र में निकल कर अनलॉक प्रक्रिया के अंतर्गत जारी निर्देशों का पालन कराना सुनिश्चित करें।

बगैर मास्क लगाए लोगो के चालान भी हुये

पुलिस द्वारा मास्क न लगाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध अभियान चलाकर बगैर मास्क व समय का अनदेखा करने पर चालान भी किया गया।वही लोगों को मास्क, सैनिटाइजर लगाए जाने की अपील भी की गई।

इनसेट.........

पुलिस ने सख्ती से बंद कराया बाजार

बकेवर : बाजार में अनलॉक के प्रथम दिन काफी संख्या में दुकानदार शाम सात बजे के बाद भी दुकानें खोले रहे। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह के निर्देश पर एसएसआई संजय कुमार दुबे ने लखना, इटावा, औरैया, भरथना रोड पर एनाउंस कर दुकानों व हथठेले वालों को सख्ती से बाजार को बंद कराया। लोगों को आवश्यकता होने पर ही घर से बाहर निकलने और मास्क लगाने की हिदायत दी। बिना वजह घूमने वालों के चालान करने की चेतावनी दी।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने