*पत्रक बांटकर सातवें दिन भी जारी रहा पौधारोपण अभियान*
सोशल वेलफेयर कमेटी 30 जून तक चलाएगी पौधारोपण अभियान
पौधारोपण कर पर्यावरण को शुद्ध बनाए रखने के लिए सोशल वेलफेयर कमेटी मना रही पर्यावरण उत्सव
पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए सोशल वेलफेयर कमेटी द्वारा जिले भर में पौधारोपण अभियान लगातार सातवें दिन भी जारी रहा इस क्रम में पौधारोपण के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए कमेटी विगत सात दिनों से पर्यावरण उत्सव मना रही है पौधारोपण अभियान के सातवें दिन शनिवार को कमेटी प्रदेश उपाध्यक्ष अफ़ज़ल खान के नेतृत्व में कई नगर पंचायतों व ग्राम पंचायतों में पत्रक बांटकर पौधारोपण जागरूकता अभियान चला जो निरंतर 30 जून तक जारी रहेगा
सोशल वेलफेयर कमेटी द्वारा मनाए जा रहे पर्यावरण उत्सव के सातवें दिन कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा अछल्दा, नेविलगंज, रुरुगंज, और विधूना पहुंच कर लोगो को पत्रक बांटकर पौधारोपण अभियान के प्रति जागरूक किया साथ ही पौधारोपण के महत्व को बताया प्रदेश उपाध्यक्ष अफ़ज़ल खान ने वृक्षों की महानता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वृक्ष धरा के भूषण है जिनसे हमें शुद्ध बायु व ऑक्सीजन प्राप्त होती है हमें वृक्ष काटना नहीं बल्कि प्रतिवर्ष एक पौधा लगाकर उसकी देख भाल करनी चाहिए क्योंकि एक वृक्ष सौ पुत्रों के समान होता है इस मौके पर ब्लॉक सचिव रामकिशोर कठेरिया, महेंद्र सिंह, राजीव यादव ,श्याम बाबू, राजेश यादव प्रधान, धर्मेंद्र यादव, हरेश चंद्र पोरवाल, सुदेश कश्यप, राम बाबू, विद्या राम प्रजापति, दुर्गेश शाक्य, कमल सिंह शाक्य सहित आदि लोग मौजूद रहे
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know