औरैया एसबीआई मेनेजर की कार बाइक से टकराई , बाइक सवार घायल।

औरैया  एसबीआई मेनेजर की कार बाइक से टकराई , बाइक सवार घायल।

अछल्दा एसबीआई मेनेजर की चलती हुई कार का टायर फट गया टायर के फटने काट अनियंत्रित हो गई जिससे वह बाइक से टकरा गई और बाइक सवार घायल हो गया बाइक सवार को फफूँद में इलाज के किये ले जाया गया है
अछल्दा के नेविलगंज स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में सुरेश कुरील मेनेजर के पद पर तैनात है वह किसी काम से कार से फफूँद जा रहे थे जैसे ही उनकी कार सेनपुर से गुजरी तभी कार का टायर अचानक से फट गया टायर का कर फटने से कार नियंत्रित हो गई और दूसरी तरफ से आरही बाइक को टक्कर मार दी टक्कर लगने से बाइक सवार घायल हो गया आस पास के लोगो ने घायल बाइक सवार को फफूँद सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार किया गया वही कार सवार मेनेजर बाल-बाल बच गए सूचना पर पुलिस नही पहुंची थी।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم