रुक-रुक कर हो रही बारिश से जलभराव से गंदगी बढ़ी*

*रुक-रुक कर हो रही बारिश से जलभराव से गंदगी बढ़ी* 

*बारिश से कई फसलों को फायदा तो मूंग की फसल को भारी नुकसान*

*बिधूना,औरैया।* पिछले 2 दिनों से आंधी तूफान के साथ रुक- रुक कर हो रही बारिश से जलभराव के साथ जहां गंदगी छितराकर ऊपर आ गई है, वही यह बारिश मूंग की फसल पर कहर बनकर टूटती नजर आई है। जबकि कई फसलों के लिए फायदेमंद भी साबित हुई है।
पिछले 2 दिनों से क्षेत्र में तेज आंधी तूफान के साथ रुक-रुक कर हो रही बारिश से खासकर गांव में जगह-जगह जलभराव होने के साथ कीचड़ से बजबजा रही नालियों की गंदगी भी गलियों में छितराकर फैल गई है। जिससे गांवों में गंदगी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। यही नहीं इस बारिश से खेतों में अधिकांश खड़ी मूंग की फसल को भारी नुकसान पहुंचने की आशंका से किसान बेहद चिंतित है , वहीं दूसरी ओर यह बारिश मक्का, चरी , गन्ना , मूंगफली , सब्जी व धान की नर्सरी के लिए बेहद फायदेमंद साबित होती नजर आ रही है। अधिकांश किसान इस बारिश के बाद खरीफ की फसल की बुवाई की तैयारी में भी तेजी से जुट गये हैं। धान व खरीफ की फसल की बुवाई के लिए बीज व खाद खरीदने के लिए किसानों की अचानक कृषि बीज की दुकानों पर भीड़ बढ़ गई है।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم