कोरोना के नियमो के तहत मनाया गया विश्व ब्राम्हण दिवस
ब्यूरोचीफ सौरभ त्यागी जालौन
हदरुख जालौन
आज के दिन को सम्पूर्ण देश मे विश्व ब्राह्मण दिवस के रूप में मनाया गया जिसको लेकर कई जगह झाँकी सजाई गई कई जगह यात्रा निकाली गई लेकिन कोरोना को देखते हुए इस वर्ष न तो लोगों ने भीड़ जमा होने दी और न ही लोगों को एकत्रित होने दिया क्योंकि सरकार के आदेशानुसार सभी जगह लोगों ने नियमो का पालन करते हुए इस दिवस को मनाया। जालौन के हदरुख में विश्व ब्राह्मण दिवस के पावन पर्व पर रोहित द्विवेदी हदरुख एवं साथियों द्वारा आचार्य चाणक्य जी जिन्होंने विश्व को हर वो नीति सिखाई जिसके अनुपालन से कोई भी राष्ट्र अपने नैतिक मूल्यों की रक्षा कर सके ऐसे महान आचार्य के जन्म दिवस पर भगवान परशुराम जी की पूजा अर्चना कर सभी युवा ब्राह्मण साथियों ने विश्व ब्राह्मण दिवस मनाया जिसमे कई लोग शामिल रहे। कोविड को ध्यान मे रखते हुए युवा ब्राह्मण साथी उपस्थित रहे। और सभी ने आज प्रण किया की इस वर्ष की अपेक्षा अगले वर्ष विशाल जनसमूह के साथ विश्व ब्राह्मण दिवस को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। क्योंकि इस बार हर्ष उल्लास के साथ इस जन्म दिवस को नहीं मना सके लेकिन यदि स्थिति अच्छी रही तो अगली साल बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा।
इस कार्यक्रम में रोहित द्विवेदी, सचिन तिवारी, केशव पंडित ,गुड्डू भैया ,गोविंद पाठक, गौरव पाठक ,शिवम शर्मा, मोहित द्विवेदी, प्रवीण पाठक ,अंकित पांडे ,आशु पांडे, धुर्व मिश्रा अनुराग पांडेय , हिमांशु दुबे राम तिवारी, राज तिवारी गोलू तिवारी राघवेंद्र मिश्रा मोनू शर्मा राजन तिवारी नानू तिवारी शिवम तिवारी आशुतोष तिवारी रामबाबू दुबे कुलदीप मिश्रा जितेन्द्र शर्मा अनुज पांडे श्याम पांडे जीतू दुबे महेंद्र पांडे सहित कई लोग उपस्थित रहे
इस कार्यक्रम में रोहित द्विवेदी, सचिन तिवारी, केशव पंडित ,गुड्डू भैया ,गोविंद पाठक, गौरव पाठक ,शिवम शर्मा, मोहित द्विवेदी, प्रवीण पाठक ,अंकित पांडे ,आशु पांडे, धुर्व मिश्रा अनुराग पांडेय , हिमांशु दुबे राम तिवारी, राज तिवारी गोलू तिवारी राघवेंद्र मिश्रा मोनू शर्मा राजन तिवारी नानू तिवारी शिवम तिवारी आशुतोष तिवारी रामबाबू दुबे कुलदीप मिश्रा जितेन्द्र शर्मा अनुज पांडे श्याम पांडे जीतू दुबे महेंद्र पांडे सहित कई लोग उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know