Top News

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में लाभ हेतु करें आवेदन

उत्तर प्रदेश न्यूज21
कानपुर देहात । 2 जून 2021 उ0प्र0 सरकार द्वारा प्रदेश के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के स्थानीय दस्तकारों तथा पारम्परिक कारीगरों के विकास हेतु ''विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना'' लागू की गयी है। योजनान्तर्गत पारम्परिक कारीगर जैसे कुम्हार, राजमिस्त्री, बढ़ई, नाई, लोहार, दर्जी, हलवाई एवं मोची के आजीविका के साधनों का सुदृढ़ीकरण करते हुये उनके जीवन स्तर को उन्नत किया जायेगा।उपरोक्त जानकारी देते हुए उपायुक्त उद्योग चन्द्र भान सिंह ने बताया कि इस योजनान्तर्गत पारम्परिक कारीगरों को कौशल वृद्धि हेतु उन्हें उ0प्र0 कौशल मिशन के आर0पी0एल0 से जहां सम्भव हो सकेगा जोड़ा जायेगा तथा आन जाॅब टेनिंग हेतु मास्टर क्राफ्ट्समैन द्वारा प्रशिक्षण दिलाया जायेगा साथ ही उद्यम के आधार पर कौशल वृद्धि हेतु 06 दिवसीय प्रशिक्षण एवं टूल किट्स भी प्रदान किया जायेगा।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम निःशुल्क एवं आवासीय होगा।
उक्त योजनान्तर्गत पात्र आवेदनकर्ता की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होनी आवश्यक है तथा शैक्षणिक योग्यता की कोई अर्हता नहीं है। इच्छुक आवेदक दिनांक 15-7-2021 तक आनलाईन आवेदन कर सकते है। अन्तिम तिथि के बाद कोई आवेदन पत्र स्वीकार नही किया जायेगा। अधीक जानकारी के लिये कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, कानपुर देहात में मोहन लाल, 9454147244 से कार्यालय दिवस में समपर्क किया जा सकता है। उन्होंने प्रशिक्षण हेतु अभ्यर्थियों की पात्रता की जानकारी देते हुए बताया कि आवेदन करने की तिथि को आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिये, शैक्षिक योग्यता की कोई वाध्यता नही है, आधार कार्ड, फोटो, बैंक पासबुक की फोटो जिसमें बैंक शाखा एवं खाता संख्या, जाति प्रमाण (अन्य पिछड़ा वर्ग/अनुजाति/जनजाति) के लिये, प्रधान प्रमाण पत्र है।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने