*सरकार बनी तो 300 यूनिट बिजली निःशुल्क*
*दिबियापुर, औरैया।* 2022 में उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में अगर किसान मजदूर बेरोजगार संघ पार्टी की पूर्ण बहुमत के साथ प्रदेश में सरकार बनती है, तो पार्टी उत्तर प्रदेश के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को 300 यूनिट बिजली मासिक फ्री देगी। शनिवार को कस्बा दिबियापुर में उक्त बातें किसान मजदूर बेरोजगार संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनुज कुमार गुप्ता ने कहीं। प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि पार्टी प्रदेश में सत्ता में आने पर उत्तर प्रदेश को आद्योगिक हब के रूप में विकसित करेगी। उत्तर प्रदेश के सभी पिछड़े जिलों में उद्योगों का निर्माण कराया जायेगा। उद्योगों के निर्माण से उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी दूर होगी और बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा। पार्टी प्रदेश में रोजगार के पर्याप्त अवसर उपलब्ध करायेगी।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know