Top News

लोगों ने घरों में रहकर दिखाया कोरोना को हराने के जज्बा-कानपुर

उत्तर प्रदेश न्यूज21

कानपुर देहात : साप्ताहिक बंदी के दिन शनिवार को जनता ने दिखा दिया कि कोरोना को हराने के लिए वह कर कदम पर सरकार व प्रशासन के साथ हैं। लोग दिनभर घरों में रहे और इस दौरान बच्चों संग जहां दिनभर खेलकर व टीवी देखकर दिन गुजारा तो कइयों ने अपने घरेलू काम निपटाए। बेवजह निकलने वालों को पुलिस ने सबक सिखाया।शनिवार सुबह से लोग घरों में ही रहे। दवा लेने या फिर दूध लेने के लिए ही बाहर निकले। अकबरपुर, डेरापुर, सिकंदरा, शिवली, पुखरायां, रसूलाबाद, झींझक, सरवनखेड़ा, रनियां, मुंगीसापुर समेत बाकी क्षेत्रों में सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। सभी प्रमुख बाजार पूरी तरह से बंद रहे। सुबह से ही साप्ताहिक बंदी का पालन कराने को पुलिस व अधिकारी सड़कों पर उतर पड़े।

प्रमुख चौराहों के अलावा गलियों तक में भ्रमण किया गया। इस दौरान माइक से सभी से घरों में रहने कोरोना को हराने की बात कही गई। वहीं चौराहे पर कुछ वाहन सवार मिले भी तो उचित कारण होने पर ही उन्हें जाने दिया गया वरना वापस करने के साथ ही फटकार लगाई गई। शाम व रात में भी लोग घर के अंदर ही रहे और बाहर नहीं निकले। वहीं पंचायत से जुड़े कर्मचारी के अलावा प्रत्याशी व प्रस्तावक को छूट होने के कारण वह ब्लॉक व कलेक्ट्रेट तक गए, लेकिन उन्हें भी मास्क लगाने की सख्त हिदायत दी गई थी।


Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने