Top News

एसडीएम अपराजिता आईएएस को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति हुई प्राप्त:विश्व रिकॉर्ड प्रशस्ति पत्र से नवाजा

उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
बल्लबगढ़:एसडीएम अपराजिता (आईएएस) ने कोरोना काल में जमीनी स्तर पर जनहित में उत्कृष्ट सेवाऐं दी है  उनके द्वारा जिम्मेवारी व सेवा भाव से किए गए कार्य के लिए विश्व रिकॉर्ड सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया है इस प्रकार अन्य अधिकारी भी अपनी जिम्मेवारी समझ कर कार्य करें तो देश में जरूरतमंदों को सरकारी नीतियों का लाभ मिलेगा वही समाज में सम्मानित लोगों में सेवा भावना उत्पन्न होगी जिससे वह समाज सेवा कर जरूरतमंदों की मदद कर सकें और देश में आपसी प्रेम भाईचारे व एकता कायम हो सके कोरोना काल में एसडीएम ने अनेक सामाजिक संगठनों  के साथ मिलकर जरूरतमंद बंधुओं की मदद की है जरूरतमंदों को दोनों समय का खाना राशन व अन्य प्रकार की मूलभूत जरूरतों को पूरा किया है।एसडीएम अपराजिता आईएएस को सम्मानित होने पर शहर के अनेकों सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने उन्हें दूरभाष और संदेश के माध्यम से बधाई व शुभकामना दी है मुख्य रूप से स्टेट रोड सेफ्टी काउंसिल हरियाणा सरकार के सदस्य सरदार देवेंद्र सिंह ने रोड सेफ्टी की टीम की तरफ से उन्हें परिवार सहित बधाई का संदेश दिया।अगली कड़ी में अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर एमपी सिंह व संस्थापक हृदयेश सिंह राष्ट्रीय प्रभारी धर्मेंद्र चौधरी,शिक्षा चिकित्सा सेवा भारती के अध्यक्ष राजेश गोयल.महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष नीलम शर्मा. जिला उपाध्यक्ष नवीन कुमार तन गौतम.अंकिता शर्मा. गगन शर्मा हिम्मत निमी. हरसीरत फाउंडेशन की चेयर पर्सन हरमीत कौर के अलावा समाज सेविका सुष्मिता भौमिक .वरिष्ठ समाजसेविका एवं आर्टिस्ट लता सिंगला के अलावा विभिन्न समाजसेवियों ने एसडीम अपराजिता आईएएस को बधाई के साथ उज्जवल भविष्य की कामना का संदेश दिया।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने