उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
औरैया:सदर तहसील में शनिवार को राज्य के अधिवक्ता एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। समारोह में राज्य विधिज्ञ परिषद प्रयागराज के उपाध्यक्ष पंकज मिश्रा ने अध्यक्षता की। जबकि मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम सदर रमेश चंद्र यादव मौजूद रहे।
महामंत्री पद के लिए चुने गए अरविंद
गत दिनों हुए राजस्व अधिवक्ता एसोसिएशन के चुनाव में राम विनोद शुक्ला अध्यक्ष निर्वाचित हुए जबकि अरविंद सिंह तोमर महामंत्री पद पर चुने गए। शनिवार को आयोजित किए गए शपथ ग्रहण समारोह में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी सदर रमेश चंद्र यादव ने कहा कि पीड़ितों और अधिकारियों के बीच की कड़ी अधिवक्ता होता है।इसलिए आप लोग अधिक से अधिक समय अपने कार्य में लगे रहकर पीड़ितों की मदद करें। जिससे कि उन्हें बेवजह चक्कर न काटना पड़े।
'अधिवक्ताओं का कार्य लोगों की मदद'
उन्होंने कहा कि यदि अधिवक्ता प्रदर्शन आदि करने लगते हैं। इससे आने वाले लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। उपाध्यक्ष अंकज मिश्रा ने कहा कि अधिवक्ताओं का कार्य लोगों की मदद करना है न कि आंदोलन करते हुए राजनीति करना। उन्होंने सभी अधिवक्ताओं को भरोसा दिलाया कि वह हमेशा उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know