अजय पोरवाल उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
औरैया(दिबियापुर):सोमवार को असेनी स्थित भारत कोल्ड स्टोरेज में हवन पूजन के साथ आलू भण्डारण की शुरुआत हुयी।इस मौके पर आचार्य जय नारायण शास्त्री ने विधानपूर्वक हवन और पूजन कराया। पार्टनर विनोद यादव एवं सेठ मनोहर लाल समेत पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक यादव, सत्यदेव यादव दद्दू,बीरेन्द्र मिश्र, दीवान सिहं यादव आदि ने हवन में आहूतियाँ दी।इस मौके पर विनोद यादव ने अतिथियों एवं आलू उत्पादक किसानों और व्यापारियों का स्वागत करते हुये सलाह दी कि किसान भाई अपने आलू की खेत में ही छंटनी कर साइज के हिसाब से नये वारदाना में ही लाट बनाये।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know