बी एच डब्लू मीरा पांडेय को दी सेवानिवृत्त पर विदाईबेला(औरैया)। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात बी एच डब्लू मीरा पांडेय को सेवानिवृत्ति पर स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों और सामाजिक संगठन से जुड़े लोगों ने उनको विदाई दी। शनिवार को चिकित्साधीक्षक बिधूना वी पी शाक्य ने स्वास्थ्य केंद्र में बी एच डब्लू मीरा पांडेय को सम्मानित किया। स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ सिद्धार्थ ने कहा कि बेला केंद्र में बी एच डब्लू के पद पर रहते हुए मीरा बहन ने हमेशा क्षेत्र के लोगों की सेवा में तत्परता दिखाई। भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि मीरा पांडेय उनकी माँ के समान है। उन्होंने हमेशा क्षेत्र के लोगों को तत्परता से अपनी सेवा दी। कई बार महिलाओं की तबियत ज्यादा खराब होने पर भी बड़ी सावधानी से जच्चा बच्चा दोनो को सुरक्षित रखा है। कार्यक्रम का संचालन डॉ श्याम नरेश दुबे ने किया। मौके पर अनिरुद्ध मिश्रा, सतेंद्र कुमार, प्रभात अवस्थी, विवेक पांडेय, घनश्याम गुप्ता, राजीव पाल, एएनएम शिया गौतम,स्वेता गुप्ता, मिथलेश संगनी, शशि शर्मा, सुनीता देवी, आशा सुनीता, मंजू, रामकुमारी, सुकीर्ति चतुर्वेदी, संजय यादव ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर विदाई दी
रेनू गुप्ता
0
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know