उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
औरैया। बीहड़ी क्षेत्र के विद्यालयों में शिक्षकों की मनमानी पर अंकुश लगाने के लिए बीएसए चंदना राम इकबाल ने सख्ती शुरू कर दी है। उन्होंने शुक्रवार को सदर ब्लॉक के गांव जगतपुर मई के प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया।इस दौरान विद्यालय में ताला लटका मिला। इस पर बीएसए ने कड़ी नाराजगी जाहिर कर हेड मास्टर सुनील को निलंबित करने, एक शिक्षक व शिक्षामित्र का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए है।बीएसए ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत मिल रही थी कि स्कूल अक्सर बंद रहता है। उन्होंने शिक्षकों को हिदायत दी कि समय से विद्यालय आकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें। निरीक्षण में यदि विद्यालय बंद मिला अथवा शिक्षक विलंब से पहुंचे तो कार्रवाई की जाएगी
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know