वांछितों की धड़पकड़ अभियान के तहत आधा दर्जन वंचितों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया

उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
औरैया:यूपी के औरैया जिले में शनिवार को एसपी अपर्णा गौतम के निर्देशन में चलाए जा रहे वांछितों की धड़पकड़ अभियान के तहत आधा दर्जन वंचितों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया वहीं 9 लोगों के खिलाफ शांति भंग में चालान की कार्यवाही हुई।
थाना फफूंद के एसआइ सुरेश चन्द्र ने अभियुक्त सत्य राम पुत्र शालिग्राम निवासी ग्राम सैदपुर थाना फफूंद को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। थाना फफूंद के ही एसआइ पंकज तोमर ने पैरोल से फरार अभियुक्त नीतू दोहरे उर्फ जितेंद्र पुत्र दौलत राम निवासी कन्हों थाना फफूंद को गिरफ्तार कर कारागार इटावा भेजा।
वहीं थाना फफूंद के एसएसआइ रामचन्द्र गौतम ने अभियुक्त कुलदीप दुबे उर्फ दीप प्रकाश दुबे पुत्र ओम प्रकाश दुबे निवासी ग्राम कनौती थाना फफूंद को गिरफ्तार कर मुकदमा अपराध संख्या 46/21 धारा 3/ 25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर चालान न्यायालय में पेश किया। अभियुक्त के कब्जे से 1 तमंचा 315 बोर व 02 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुए। थाना कोतवाली औरैया के एसआइ कृष्ण नरायन यादव द्वारा अभियुक्त सतीश पुत्र बैजनाथ निवासी नगला चैनसुख बिरिया थाना कोतवाली औरैया , अनिल उर्फ छोटे पुत्र बैजनाथ निवासी नगला चैनसुख थाना कोतवाली औरैया को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। अभियुक्तगण मु0अ0सं0 12/19 धारा 376, 504, 506 आईपीसी व 3 /4 पॉक्सो एक्ट में वाछिंत थे।
थाना बिधूना के एसआइ हेमंत कुमार ने अभियुक्त शारदा प्रसाद पुत्र रामसहाय व सौरव पुत्र शारदा प्रसाद निवासी जवाहर नगर थाना बिधूना को गिरफ्तार किया । अभियुक्त मु0अ0सं0 328/16 धारा 364, 394, 302, 201, 120 बी आईपीसी में वारंटी था । उधर थाना अयाना के एसआइ मुहम्मद रईश ने अभियुक्त ओमकार पुत्र प्रेम नारायण निवासी सुरजनपुर थाना अजीतमल जनपद को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। अभियुक्त मु0अ0सं0 139/20 धारा 363/366/376 आईपीसी व पोक्सो एक्ट में वांछित था। जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न थानों से 9 अभियुक्तों को धारा 151आइपीसी के अंतर्गत गिरफ्तार कर चालान न्यायालय में पेश किया गया।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم