उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
बिधूना (औरैया):पुलिस टीम पर फायर करने के मामले में एक आरोपी को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने कार से लूटपाट करने की बात स्वीकारी है।सोमवार को वार्ता में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राज कुमार सिंह राठौर ने बताया कि एक फरवरी को चेकिंग के दौरान कार सवार पांच संदिग्ध लोगों को कस्बा कुदरकोट पर बैरियर लगाकर रोकने का प्रयास किया था।
इस पर कार सवार भोले उर्फ शशीकांत निवासी लपगवा थाना घिरोर मैनपुरी, अकबर निवासी फर्रास थाना घिरोर और तीन अन्य लोग पुलिस पर फायर कर भाग गए थे। पुलिस ने दिल्ली की जनता कालोनी से रविवार शाम अकबर को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है।उसने बताया कि वह लोग जायलो गाड़ी से लूटपाट करते थे
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know