Top News

नारायणपुर भानु गांव में 6 फरवरी को किशोरी की संदिग्ध मौत का खुलासा

उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
औरैया(विधूना):बिधूना कोतवाली क्षेत्र के नारायणपुर भानु गांव में 6 फरवरी को किशोरी की संदिग्ध मौत का खुलासा करते हुए एसपी अपर्णा ने बताया है ,कि किशोरी की सगे चचेरे भाई राजेश ने ही गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी थी ।और घटना को आत्महत्या का रूप देकर पुलिस को गुमराह कर दिया था ।आपको बता दें, कि नारायणपुर भानु गांव में 6 फरवरी को 16 वर्षीय किशोरी की घर के अंदर संदिग्ध हालत में शव पड़ा हुआ परिजनों को उस समय मिला। जब वे खेत से काम करके लौटे थे ।परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शक के आधार पर किशोरी के माता-पिता और उनके सहयोगियों पर ही हत्या और साक्ष्य छिपाने का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी।

जांच के बाद पोस्टमार्टम में गला दबाकर हत्या का मामला सामने आने पर सगे चचेरे भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर जब कड़ाई से पूछताछ की तो पूरा मामला खुल गया ।आरोपी युवक ने पूछताछ में बताया है, कि 6 फरवरी को जब किशोरी के परिजन खेत पर काम करने गए थे ।तो वह छत के रास्ते घर में घुस आया था और बुरी नियत से किशोरी को दबोच लिया।जिसका विरोध करने व परिजनों को बात बताने की बात कहने पर आरोपी चचेरे भाई राजेश ने गला दबाकर किशोरी की निर्मम हत्या कर दी ।और फरार हो गया था ।फिलहाल आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने