ट्रक से भिड़ी पुलिस जीप, दो सिपाही घायल
नवनीत गुप्ता उत्तर प्रदेश न्यूज21/ऑल इंडिया प्रेस एसोशियेशन
बेला (औरैया)। गलत साइड में चल रही पुलिस जीप में सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दो सिपाही घायल हो गए। जीप भी क्षतिग्रस्त हो गई है। ट्रक के चालक और परिचालक भाग गए। घटना की तहरीर कन्नौज के इंदरगढ़ थाने में दी गई है।कन्नौज के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के बेला-कन्नौज मार्ग पर उमर्दा के पास स्थित फौजी ढाबा से गुरुवार की देर रात सिपाही खाना खा कर पुलिस जीप से बेला थाने लौट रहे थे। तभी सामने से आ रहे ट्रक ने जीप में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से पुलिस की जीप पलट कर क्षतिग्रस्त हो गई।
ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया। ढाबे पर मौजूद कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर पुलिसकर्मियों को जीप से बाहर निकाला व घटना की जानकारी थाने में दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल सिपाही सत्यवीर व चालक सनोज को बिधूना अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद पुलिस ने क्रेन से क्षतिग्रस्त जीप व ट्रक को वहां से हटवाकर कब्जे में लिया है। सत्यवीर की हालत देख डॉक्टरों ने कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया है। उधर, बेला थाना प्रभारी निरीक्षक पप्पू सिंह ने बताया कि उपनिरीक्षक अंकित शर्मा ने इंदरगढ़ थाने में तहरीर दी है। घटना कन्नौज जिले की सीमा की है। इंदरगढ़ थाने री पुलिस द्वारा विवेचना कर कार्रवाई की जाएगी।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know