निर्माणाधीन बस अड्डे का किया निरीक्षण

निर्माणाधीन बस अड्डे का किया निरीक्षण
अजय राजपूत ऑल इंडिया प्रेस एसोशियेशन

दिबियापुर (औरैया)। गांव जमुहां में निर्माणाधीन बस अड्डे का परिवहन विभाग लखनऊ मुख्यालय से पहुंचे एक्सईएन इरफान खां ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने गुणवत्तापूर्ण एवं तेजी से काम कराने के लिए निर्देश दिए।उन्होंने कार्यदायी संस्था आवास विकास के अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण काम तेजी से कराने के लिए निर्देश दिए। पिछले दिनों बस अड्डे के पीछे बने घरों तक जाने के लिए दिए गए 20 फुट के रास्ते को लेकर चर्चा हुई। कहा कि सड़क की जगह को छोड़कर बाउंड्रीवाल बनवाई जाए। यहां मौजूद अधिकारियों ने बताया कि अभी यहां बनने वाली मुख्य बिल्डिंग के लिए जमीन में भरा पानी निकलवा दिया गया था। 
निर्माणाधीन बस अड्डे की काफी भूमि पर जलभराव है। पानी निकलवाकर बाउंड्रीवाल बनवाई जाएगी। परिवहन विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक आरएस चौधरी, एई हरभान सिंह, जेई नवनीत गोयल, कार्यदायी संस्था आवास विकास के एई अरविंद कुमार, जेई अरुण पटेल आदि मौजूद रहे। यहां बता दें कि पिछले दिनों बस अड्डा के पीछे बने मकानों को जाने वाले रास्ते को लेकर ऊहापोह की स्थिति थी। बाद में कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत के प्रस्ताव पर डीएम एवं परिवहन विभाग मुख्यालय ने 20 फुट का रास्ता दिए जाने पर मुहर लगाई थी। इसके बाद बस अड्डा निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم