टप्पेबाज ने पिकअप से रुपयों भरा थैला किया पार
नवनीत गुप्ता उत्तर प्रदेश न्यूज21/ऑल इंडिया प्रेस एसोशियेशन
औरैया। शहर में गोशाला रोड पर पिकअप से टप्पेबाजों ने परचून व्यापारी का रुपये का थैला पार कर दिया। पीड़ित व्यापारी ने कोतवाली पुलिस को मामला दर्ज कराने को तहरीर दी है।अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के गांव भीखेपुर निवासी शैलेश कुमार पुत्र रामस्वरूप शुक्रवार की दोपहर लगभग 12 बजे शहर के गोशाला रोड पर पिकअप खड़ी कर चालक अजीत के साथ सामने स्थित मेडिकल स्टोर पर दवा लेने चला गया। वहां से लौटे तो गाड़ी में सीट के नीचे रखा रुपयों का थैला पार देख शोर मचाया। इस पर भीड़ जमा हो गई।
सूचना मिलते ही निझाई चौकी इंचार्ज शैलेश पांडेय पहुंचे पुलिस ने गोशाला रोड पर दुकानों पर लगे सीसीटीवी खंगाले। जिसमें एक टप्पेबाज की फोटो कैद हुई है। इसके बाद पुलिस उसी टप्पेबाज के सहारे आरोपियों तक पहुंचने में लग गई है। इस संबंध में पीड़ित व्यापारी शैलेश ने बताया कि थैले में 75 हजार रुपये रखे थे। इस संबंध में इंस्पेक्टर कोतवाली संजय कुमार पांडेय ने बताया कि मामले की जानकारी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही टप्पेबाज को गिरफ्तार किया जाएगा।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know