दो दुकानों में सेंध लगाकर हजारों की चोरी
नवनीत पोरवाल ऑल इंडिया प्रेस एसोशियेशन
अजीतमल (औरैया)। फूटे कुआं हाईवे पर गुरुवार की रात चोरों ने दो दुकानों में सेंध लगाकर तकरीबन 70 हजार रुपये का माल पार कर दिया। वारदात की जानकारी शुक्रवार की सुबह हुई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।कोतवाली क्षेत्र के गांव मौहारी निवासी नीशू पुत्र राजाराम की फूटे कुआं हाईवे पर ऑटो सेंटर की दुकान है। गुरुवार की रात वह रोजानी की तरह दुकान बंदकर घर चला गया। शुक्रवार की सुबह दुकान खोलने पहुंचा, तब चोरी की वारदात की जानकारी हुई। नीशू ने बताया कि चोर छत की पटिया तोड़कर डायनुमा, बाइक का इंजन, बैटरी, सीडीआई, दो एलॉय व्हील, दो बाइक बैटरी सहित करीब 25 हजार का माल उठा ले गए।
वहीं, गांव खुखूपुर निवासी प्रमोद की हनुमान मंदिर के पास वेल्डिंग की दुकान है। इनकी दुकान से एक डायनुमा, वेल्डिंग सेट, ग्राइंडर सहित करीब 40 हजार का माल चोरी हो गया। सूचना मिलने पर अनंतराम चौकी प्रभारी चंद्रिका प्रसाद ने पहुंचकर जांच की।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know