Top News

उप जिलाधिकारी भोगनीपुर दीपाली भार्गव द्वारा पुखरायां कस्बे में पॉलीथिन प्लास्टिक पाए जाने पर लगाया गया जुर्माना

उप जिलाधिकारी भोगनीपुर दीपाली भार्गव द्वारा  पुखरायां कस्बे में पॉलीथिन प्लास्टिक पाए जाने पर लगाया गया जुर्माना
 
उत्तर प्रदेश न्यूज 21 रिपोर्ट नेहा चौधरी/अजितप्रतापसिंह

कानपुर देहात:जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद के निर्देशन में उप जिलाधिकारी भोगनीपुर दीपावली भार्गव द्वारा पुखरायां कस्बे में प्लास्टिक व पॉलीथिन पर पुलिस फोर्स के साथ दुकानों में निरीक्षण किया गया तथा प्लास्टिक का पॉलिथीन पाए जाने पर जुर्माना व कब्जे में लिया गया कोरोना वायरस के चलते कस्बे में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया गया व लोगों को मार्क्स लगाने के लिए प्रेरित किया गया तथा जो लोग मार्क्स नहीं लगाया पाए गए उन पर जुर्माना लगाया गया व उन्हें निशुल्क मार्क्स उपलब्ध कराए गए तथा तथा अमरौधा में बियर ठेका मंदिर के पास होने की शिकायत पर मौके पर निरीक्षण किया गया जो मंदिर से 75 मीटर से भी कम थी ठेका वहां से हटाने की कार्रवाई की गई तथा जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी गई है वही चंदापुर में मेडिकल टीम द्वारा कोरोना सेम्पल में हो रही बाधाओं के चलते पुलिस बल की मदद से सैंपलिंग का कार्य कराया गया

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने