Top News

जिला मुख्याक्त स्काउट गाइड बनी एडीएम रेखा एस चौहान

जिला मुख्याक्त स्काउट गाइड बनी एडीएम रेखा एस चौहान
नियुक्ति पत्र सौंपते सचिव डॉ राजीव उपाध्याय व अन्य
आदित्य शर्मा औरैया।* उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड जिला संस्था औरैया के मुख्य आयुक्त का दायित्व अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान  के हाथों में आ गया है। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड संस्था के प्रादेशिक मुख्य आयुक्तडॉ प्रभात कुमार (आईएएस) ने  उनकी नियुक्ति की है। संस्था के जिला सचिव डॉ० राजीव उपाध्याय ने एडीएम कार्यालय पहुंचकर रेखा एस चौहान को उनका नियुक्ति पत्र सौंपा। डॉ राजीव उपाध्याय ने बताया कि अभी तक इस पद पर काम कर रहे  डॉ आंजनेय सहाय अवस्थी को प्रादेशिक मुख्य आयुक्त के द्वारा  इस पद से  हटा दिया गया है । जिला मुख्य आयुक्त एडीएम रेखा एस चौहान ने इस पद का दायित्व ग्रहण करने के उपरांत कहा कि जनपद में प्रत्येक विद्यालय में स्काउट गाइड के माध्यम से दलों का गठन करके छात्र-छात्राओं में राष्ट्रप्रेम , अनुशासन और संस्कार की कार्यशाला का आयोजन होगा।  इस दौरान माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष सुनील मिश्रा , जिला स्काउट मास्टर बेसिक अरुण कुमार त्रिपाठी, प्रधानाचार्य लंबे समय से स्काउट गाइड में सक्रिय अरुणा कुमारी , रोवल लीडर प्रदीप कुमार त्यागी , शैलेंद्र कुमार , आयुष कुमार , ललित शर्मा , रेंजर जूली व रितुराज दुबे आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने