Top News

एसडीओ ने 1 महीने पहले सुनी थी समस्याएं अभी तक नहीं हुआ समाधान

एस ड़ी ओ साहब ने सुनी समस्याए एक माह बाद भी नही हुआ समाधान

 कानपुर देहात।
मलासा ब्लाक के मोहम्मदपुर गांव मे आये दिन टूट रहे तार व बिजली चोरी की शिकायत पर आये थे। एस ड़ी ओ साहब ने ग्रामीणो से लाइट न आने की समस्या भी सुनी थी। जिसका अभी तक समाधान नही हुआ है। ग्रामीणो ने एस ड़ी ओ साहब से बताया था कि आये दिन टूट रहे तारो से लोगो की जान को खतरा बना हुआ है। क्या जब कोई अनहोनी हो जायेगी तब तारो को हटवाया जायेगा क्या। तो एस ड़ी ओ साहब ने ग्रामीणो को आश्वासन दिया था। कि मै तीन से चार दिन मे तीन सौ मीटर केबिल लगवा देता हू। परन्तु आज एक महीना हो चुका है। अभी तक केबिल नही आई है। गांव के लोगो का कहना है कि गांव मे ऐसे बहुत से अधिकारी आये है। जिन्होंने आश्वासन तो दिया है। परन्तु आज तक मेरे गांव की लाइट सही नही हुई है। जिससे रात हो या दिन हम गरीब लोगो को चंदा करके तारो को जुड़वाना पड़ता है।
मेरा शासन व प्रशासन से निवेदन है कि गांव का सर्वे किया जाये और जिन लोगो के कनेक्शन नही है। उनकी कटिया हटवाई जाये चांद आलम, बबलू, बब्बू , सुधीर गुप्ता कौशल किशोर

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने