ब्यूरोचीफ सौरभ त्यागी उत्तर प्रदेश न्यूज़21
मदारीपुर-(जालौन)- मामला ग्राम पंचायत सिहारी चैलापुर विकासखण्ड कुठौंद का जहां के ग्रामीणो का जीना कीचड़ बन गया है और एक तरफ इस कोरोना जैसी भयंकर बीमारी को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आम जनता से सफाई के लिए विशेष जोर दे रहे हैं और कई अभियान भी चलाए जा रहे हैं। लेकिन कुठौंद क्षेत्र के ग्राम सिहारी चैलापुर में प्रधान व सफाई कर्मी प्रधानमंत्री जी के आदेशों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं ।ग्रामीणों का कहना है कि हमारे यहां नालियों में गंदगी पड़ी हुई है और हमारे यहां सफाई कर्मी नियुक्त हैं फिर भी सफाई कर्मी महीने में एक या दो बार ही आते है और प्रधान के यहां सफाई करके चला जाता है प्रधान भी सफाई कर्मचारियो की पूरे महीने की उपस्थिति पर साइन कर उससे पैसे ले लेते और गांव की स्थिति को नजरअंदाज कर शासन प्रशासन और प्रधानमंत्री जी के आदेश की धज्जियाँ उड़ाते हुए नज़र आ रहा है ।ऐसे में सभी ग्रामीण प्रशासन से यही उम्मीद रखते हैं कि हमारे गांव की एक बार अच्छी तरह से जांच हो जाए और जो भी दोषी पाए जाएं उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई हो जिससे इस महामारी जेसे संकट में भी साफ सफाई न रखने वाले लोगों को एक नसीहत मिल सके ।ग्रामीणों का कहना है कि प्रधान अपनी दबंगई के कारण बस्ती में सफाई कर्मी को नहीं आने देते है। गली गली में मच्छर मक्खी कीट पतंग पैदा हो रहे हैं ।लेकिन इन लोगों को कोई फर्क नहीं पड़ता है कोई बीमार हो या कोरोना से भयंकर बीमारी आ जाए प्रधान के कानों में जूं नहीं रेंगती ।।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know