उत्तर प्रदेश न्यूज21 रिपोर्टर - नवनीत गुप्ता
पिछले 25 मार्च को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लगाए गए पान मसाला के बैन को खाद्य सुरक्षा आयुक्त अनीता सिंह ने बापस ले लिया है।अब बाजारों में पान मसाला की बिक्री दुकानदार लोग कर सकते है। लेकिन सर्फ गुटखा ही बेचने का आदेश उत्तर प्रदेश सरकार ने जारी किया है।मतलब जैसे कि रजनीगंधा मिलेगा पर उसके साथ मिलने वाली तुलसी नहीं मिलेगी। ऐसे ही और तमाम प्रकार के गुटखा है, जिनके साथ उनकी पत्ती नहीं मिलेगी।यह प्रतिबंध सरकार ने इसलिए लगाया है, कि लोग गुटखा खाने के बाद बार - बार थूकते है। थूकने से कोराना जैसी बीमारी का वायरस फैलने की शंका रहती है।
इसलिए राज्य सरकार ने थूकने पर प्रतिबंध लगाया है।इसलिए सिर्फ गुटखा मिलेगा।लेकिन साथ में मिलने वाली तम्बाकू की पुड़िया नही मिलेगी।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know