राज त्रिपाठी उत्तर प्रदेश न्यूज21
*जनपद कानपुर देतात तहसील रसूलाबाद*
कस्वा रसूलाबाद निवासी कप्तान सिंह पुत्र रतीराम निवासी वार्ड नम्बर 13 लोहिया नगर मृतक शराब का लती था किसी बात को लेकर गुम सुम रहता था परिजनों के पूछने पर वह किसी को कुछ नहीं बताता था तीन महीना पहले उसकी पत्नी अपने मायके नकटू सचेंडी अपने आठ वर्सीय पुत्र रौनक के साथ गई थी वहीं ग्रामीणों की माने तो मृतक कप्तान शराब का बहुत अधिक लती था जिसको लेकर आये दिन पत्नी व परिजनों से झगड़ा हुआ करता था आये दिन हो रहे झगड़े से निजात पाने के लिए पत्नी अपने मायके चली गई थी शायद आदत में सुधार हो जाये लेकिन उस बेचारी को क्या मालूम था कि अब उसका सुहाग हमेशा के लिए साथ छोड़ देगा पति के मौत की खबर सुनते ही वह अपने ससुराल आई तो उसका व परिजनों का रो रो कर हालबेहाल हो रहा था
रसूलाबाद क्षेत्र में लगातार हो रही आत्म हत्याओं से बना चर्चा का विषय शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर भेजा पोस्ट मार्टम
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know