उत्तर प्रदेश न्यूज21 अंकित यादव
बिधूना:-गुरुवार को दोपहर बेला बिधूना मार्ग पर कीरतपुर में हुए दर्दनाक हादसे में जहां बाइक सवार युवक की मां कि मौके पर ही मौत हो गई वहीं युवक गंभीर रूप से घायल हो गया लेकिन घायल अवस्था में पड़े युवक अपनी मृत पड़ी मां के ऊपर उठ उठ कर गिरता रहा और रोता रहा लेकिन बदनपुर चौकी की पुलिस मौजूद बनी रही और तमाशा देखती नजर आई। घटना के बाद घायल अवस्था में पड़े युवक को अस्पताल में भर्ती कराया नही कराया। युवक लगभग 30 मिनट से अधिक सड़क पर तड़पता रहा और अपनी मां के शब के ऊपर गिर रहा था। वही राहगीरों ने घटना से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस तो घटना स्थल पर कोतवाली पुलिस पहुँची और घायल युवक राहुल को अस्पताल में भर्ती कराया। और युवक की माँ का शब अस्पताल परिसर में रखवाया जिसके काफी देर बाद चौकी इंचार्ज अस्पताल पहुँचे। लोगों ने बदनपुर चौकी पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगया और उच्च अधिकारियों से चौकी इंचार्ज को लापरवाही की आरोप हटाने की मांग की है।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know